फेसबुक पर बग ढुंढने पर मिला 10 लाख का इनाम, अब तक करोड़ो कमा चुके है

बेगलुरु ​: कहते है मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है और आपका ज्ञान ही कभी-कभी आपको लाखों-करोड़ों कमाने में मदद कर सकता है। फेसबुक लॉग इन सिस्टम में बग को ढुंढने वाले बेगलुरु के आनंद प्रकाश को फेसबुक ने 10 लाख का इनाम दिया है। उन्होने 22 फरवरी को फेसबुक के सिक्योरिटी टीम को बग से जुड़ी रिपोर्ट भेजी थी।

आनंद फ्लिपकार्ट में सिक्योरिटी एक्सपर्ट है। 2 मार्च को फेसबुक ने उन्हें 15 हजार डॉलर का इनाम दिया, जो उन्हें मिल चुका है। वर्ष 2015 में फेसबुक ने बग ढुंढने के लिए करीब 9 लाख डॉलर की रकम रिसर्चरों पर खर्च की थी। बता दें कि बग खोज कर इनामी राशि जीतने वालों में भारत, इजिप्ट और टोबैगो जैसे देश के हैकर्स सबसे आगे है।

अगर ये बग किसी के लॉग इन सिस्टम में घुस जाता तो हैकर्स सीधे यूजर अकाउंट तक पहुंच जाता। इसके बाद वो किसी के भी अकाउंट से फोटो, मैसेज और पेमेंट सेक्शन में सेव आपकी सभी सजानकारी चुरा सकता था। अब तक वो बग धुंधकर 1 करोड़ से अधिक की राशि कमा चुके है। 2015 की रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक पर करीब 80 बग एक्टिव है।

Related News