इन आदतों से भी होता हैं व्यक्तित्व प्रभावित...

आपकी पहचान आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करती हैं.भले ही आप घर पर रहे , ऑफिस, या भले ही किसी भी समारोह में रहे आपके व्यक्तित्व की पहचान तो बनती ही हैं. आपकी पहचान अगर अच्छी बनती हैं तो इसके लिए आपका व्यक्तित्व ज़िम्मेदार होता हैं और अगर आपकी पहचान अच्छी नही बनती तो उसका ज़िम्मेदार भी आपका व्यक्तित्व ही होता हैं.अगर आप भी अच्छा व्यक्तित्व और अच्छी पहचान बनाना चाहते हैं तो आप इन तरीको को अपनाये :-

1) आपको हमेशा अपने बोलने पर संतुलन बना कर रखना चाहिए.आप कभी भी इतना ज़्यादा न बोले की सामने वाले को आपकी बात ही समझ न आये . इसके साथ ही आप क्या बोल रहे हैं उस बात का भी ध्यान रखें.

2) कभी सक्सेस के लिए चापलूसी न करें. अगर आप चापलूसी करते हैं तो आपकी कोई भी इज़्ज़त नही करेगा.

3) किसी की बुराई करने से अपने आपको दूर रखें. अगर आप किसी की भी आलोचना करते हैं तो आप अपनी छवि भी लोगो के बीच खराब हि करते हैं.

4) अगर आप किसी की बात कर रहे हैं तो आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान देना चाहिए.आपकी बॉडी लैंग्वेज भी आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करती हैं.

Related News