जानिये पुरुषो को होने वाले प्रोटेस्ट कैंसर के लक्षण

आज हम आपको पुरुषो में प्रमुखता से होने वाले प्रोस्‍टेट कैंसर के कुछ लक्षण बताने जा रहे है. बता दे की प्रोटेस्ट कैंसर को साइलेंट किलर भी माना जाता है. यह बीमारी 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषोंमें देखी जाती है. हालाँकि आजकल युवाओ में भी इस बीमारी का प्रकोप जोरो पर है. आईये जानते है इस बीमारी के लक्षण....

- प्रोटेस्ट कैंसर में पुरुषो को मूत्र त्याग के दौरान अपने लिंग में भयानक जलन होती है. थोड़े थोड़े समय में यूरिन आने की समस्या या यूरिन कण्ट्रोल करने में दिक्कत आना इसके प्रमुख लक्षणों में से एक है.

- अगर आपकी हड्डियों और जोड़ो में नियमित रूप से दर्द बना रहता है तो, सावधान हो जाइये यह भी प्रोटेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है.

- प्रोटेस्ट कैंसर के दौरान पीड़ित हो मूत्र त्याग के दौरान ब्लड रिसाव की समस्या भी होती है.

- पीठ में काफी लंबे समय से दर्द की शिकायत है तो आज ही डॉक्टर से अपना चेकउप करवाये. यह भी प्रोटेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है.

 

कैसे बचे स्तन कैंसर से

Related News