गुडगाँव: दिनहाड़े घर में चाकू की नोक पर महिला के साथ लूट

गुड़गांव: राजधानी दिल्ली में बदमाशो द्वारा दिनदहाड़े घर में घुस महिला को बंधक बना कर चाकू की नोक पर लूट करते हुए अपनी बुलंद हौसले का परिचय दिया है. घटना के बाद पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, घटना गुडगांव के सैक्टर-दस की है. जहाँ  किराए का मकान देखने के बहाने बदमाशों ने घर में अकेली महिला को अपना शिकार बनाया. बदमाशो ने महिला को घर में अकेला पा कर चाकू की नोक पर घर में रखी नगदी व मोबाईल फोन लेकर भाग निकले. 

बता दे की साइबर सिटी में लगातार इस तरह की घटनाए बढ़ने से  महिलाएं व छात्राएं  में दहशत का माहौल है. कुछ दिन पूर्व ही दो सितंबर को गैंगस्टर अशोक राठी की पत्नी की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी ,जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोडकर घर वापस लौट रही थी. ऐसी ही कई घटनाए हाल ही में दर्ज की गयी है.

लूटपाट करने के बाद किया बच्ची से गैंगरेप

Related News