आतंकी हमला - सड़क से संसद तक कड़ी की गई सुरक्षा, गुरदासपुर के SP शहीद

नई दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हमले में गुरदासपुर के SP शहीद हो गए है, देशभर के प्रमुख शहरों पर तलाशी ली जा रही है वहीं गुरदासपुर के दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुसे आतंकियों से सुरक्षा बल मुठभेड़ करने में व्यस्त हैं। पूरे थाना क्षेत्र को घेर लिया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार आतंकियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है। 

दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है। फायरिंग के दौरान करीब 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले 1 आतंकी को मार गिराया गया है। दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों ने महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में सुरक्षा का ध्यान रखे जाने की चेतावनी दी है। गुरदासपुर में हुए हमले का असर संसद की कार्रवाई पर भी हुआ है। 

जहां विपक्षियों द्वारा हंगामा कर आतंकवादियों से सख्ती से निपटने की मांग की गई तो दूसरी ओर राज्य सभा को विरोध के बीच स्थगित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर में आज तड़के आतंकी सेना की वर्दी पहनकर दाखिल हुए। इस दौरान सफेद कार में सवार आतंकियों ने जम्मू जा रही बस को अपना निशाना बनाया। 

आतंकी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कार से उतरे और बस पर फायर करने के बाद दीनानगर पुलिस स्टेशन की ओर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इसके बाद आतंकी पुलिस थाने की ओर बढ़े और उस पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुलिस थाने में छुपे आतंकियों पर फायरिंग की और एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस थाने में अभी और आतंकी मौजूद हैं। जिनसे सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। 

- गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया।  - आईबी ने महाराष्ट्र के मुंबई नागपुर समेत अन्य शहरों में आतंकी साजिश की आशंका जताई।  - दिल्ली में हाई अलर्ट के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।  - संसद परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।  - जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन।  - आतंकी हमलों पर संसद में हंगामा।  - हंगामे के बाद राज्य सभा की कार्रवाई हुई स्थगित।  - सांसद मान ने कहा आतंकियों को नाकाम करने की बात पहले फिर की जाए समीक्षा।  - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ ली आपात बैठक।  - पठानकोट आर्मी कैंट जम्मू से विशेष कमांडोज़ बुलाए गए।  - अमरनाथ यात्रा को टारगेट करने का हो सकता है आतंकियों का प्लान।

Related News