पानी की चोरी रोकने के लिए लगा दिए बंदूकधारी गार्ड

टीकमगढ़: हम भले ही कहते है कि पानी पिलाना पुण्य का काम है, लेकिन पानी पर जब गार्डों का पहरा हो जाए तब। सूखे से देश के कई जिलों के किसान तो परेशान है ही, इससे आम लोगों को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन टीकमगढ़ के हालात इतने खराब है कि पानी की सुरक्षा में बंदूकधारी गार्डो को लगाया गया है।

टीकमगढ़ के निकाय ने जमनी नदी पर हथियार बंद जवानों को तैनात किया है, ताकि पानी की चोरी न हो सके. उतर प्रदेश के किसान वहां से पानी ले जाते है, इसी को रोकने के लिए ये गार्ड तैनात किए गए है. नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने बताया कि किसानों को पानी चुराने से रोकने के लिए हमने लाइसेंस के साथ 10 बंदूकधारियों को तैनात किया है।

इससे पहले शीर्ष न्यायलय ने केंद्र सरकार से साफ कह दिया है कि 11 में से 9 राज्यों की हालत ऐसी है, जहां सूखे की गंभीर समस्या है. ऐसे में लोगों को जो परेशानी हो रही है, उससे सरकार मुंह नहीं फेर सकती। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि सूखे की मार झेल रहे लोगों के लिए वो क्या कर रही है।

Related News