फिक्सिंग में फंसा भारतीय मूल का शानदार अफ्रीकी बल्लेबाज

जोहानसबर्ग : पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी को घरेलू रैम स्लैम T-20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग मामले में आरोपी बनाया गया है. भारतीय मूल के बोदी ने 2007 में द. अफ्रीका की ओर से दो अंतरराष्ट्रीय वन-डे और एक T-20 मैच खेला है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर में द. अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट के मैच फिक्सिंग मामले में बोदी को मुख्य आरोपी बनाया गया है. हालांकि बोदी ने अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.

आप को बता दें कि बोदी स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज भी थे. और अंडर-19 क्रिकेट के उभरते क्रिकेटर थे. एक वक्त ऐसा भी था जब बोदी ने क्वाजुलु नटाल टीम से केविन पीटरसन को बाहर कर दिया था.इसी के बाद पीटरसन द. अफ्रीका छोड़कर इंग्लैंड आ गए थे.

Related News