गुजरात में मोक्ष-शील नाम की कंपनी करेगी अंतिम संस्कार में आ रही रुकावट को दूर

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से खबर आ रही है की बिल्वा देसाई ने मोक्ष-शील नाम से एक नई कंपनी शुरू की जो की लोगो के लिए 4,500 रुपए में सामान्य सेवाएं उपलब्ध कराती हैं। अखबार में श्रद्धांजलि प्रकाशित करवाने, अस्थि विसर्जन करने, प्रार्थन सभा की व्यवस्था करती है व इसमें भोजन-प्रसादी का शुल्क अलग दर्शाया गया है. तथा इसके साथ-साथ यह कंपनी पंडित से लेकर श्मशान घाट बुक कराने, शव वाहन, अर्थी, मालाएं और मिट्टी के बर्तन ही उपलब्ध  कराने का कार्य करती है, बिल्वा देसाई कॉलेज प्रोफेसर है व उनका कहना है की शहरों में परिवार ऐसी त्रासदी का सामना करने के लिए तैयार नहीं होते हैं। 

बिल्वा देसाई ने कहा की मेने भी 2012 में अपनी मां को खोया है. बिल्वा देसाई एलजे इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट की प्रोफेसर हैं. बिल्वा ने कहा की हमने चार हजार लोगो पर किये गए सर्वे में देखा की करीब 76 फीसदी लोग अब भी अंतिम संस्कार की विधि से अंजान हैं. व 37 फीसदी लोगो को अंतिम संस्कार करते समय विभिन्न परेशानियों से जूझना पड़ता है. तथा इस कंपनी में एलजे इनक्यूबेशन सेंटर का भी कुछ हिस्सा है.     

Related News