लिव इन में रहने वाले युवक ने शिक्षिका के 30 लाख उड़ाए

अहमदाबाद : यहां के नवरंगपुरा इलाके में रहने वाली एक शिक्षिका को लिव इन में रहना 30 लाख में पड़ गया. साथ में रहने वाला युवक शिक्षिका के बैंक और एटीएम से 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पति से तलाक लेने के बाद महिला अकेले ही रहती थी और स्वामी नारायण गुरुकुल में पढ़ाती है. एक दिन कार खरीदने के लिए कम्पनी गई तो वहां के टीम लीडर आशीष कुमार दशरथलाल मोदी से परिचय हुआ. कई मुलाकातों के बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और एक साल गुजर गया.

इसी दौरान आशीष ने शिक्षिका के जाली हस्ताक्षर कर तीन बैंकों से 10 लाख, एटीएम से दो लाख और डेबिट-क्रेडिट कार्ड से 8 लाख सहित कुल 30 .20 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गया, जबकि शिक्षिका लिव इन रिलेशनशिप के दौरान आशीष को बिजनेस के लिए पहले ही 13 लाख रुपए दे चुकी थी. पुलिस आशीष को पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर दबिश दे रही है.

Related News