गुजरात चुनाव लाइव : राहुल के बीजेपी और मोदी पर तीखे प्रहार

राहुल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधे तीखे प्रहार करते हुए प्रेस वार्ता में कहा- हमने मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निकाला. मोदी जी ने मनमोहन के खिलाफ जो बोला वो स्वीकार नहीं है. राहुल ने मोदी को नसीहत देते हुए कहा - मोदी जी घबराये हुए है, भाषणों से ये साफ पता चलता है. कांग्रेस का विज़न सभी समाजो को एक साथ लेकर चलना है. गुजरात ने मुझे बहुत प्यार दिया, खाना खिलाया और गले लगाया. गुजरात को जब भी जरुरत हो मुझे बस एक आवाज़ दे मैं हाजिर हो जाऊंगा.

पीएम के सीप्लेन से उड़ान भरने पर राहुल  बोले- गुजरात का विकास सीप्लेन पर चढ़ने से नहीं होगा. मोदी जी मेरे बारे में बहुत गलत बातें करते है और जनता का ध्यान भटकाने कि कोशिश कर रहे है. मुझ पर और पार्टी पर जो आरोप बीजेपी और पीएम लगाते आ रहे है, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भाषणों में गलत शब्दों का इस्तेमाल बंद किया जाये.

जनता और मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए गए, अब जनता खुद मोदी और बीजेपी को जवाब देगी. 18 दिसम्बर को आने वाले परिणामों से सब साफ हो जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी और मोदी पर लगातार आरोप लगाते हुए  गुजरात के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के विज़न साफ होने वाली बात कही.

यहाँ क्लिक करे 

गुजरात चुनाव लाइव : राहुल गाँधी की प्रेस वार्ता

राजस्थान में जब्त हुई ढाई हजार पेटी शराब

राहुल ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए

18 दिसंबर को होगा ब्लू व्हेल चैलेंज का आखिरी एपिसोड - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने किया सी प्लेन का सफर

 

 

Related News