विमान में बम की अफवाह से फ्लाईट लेट

अहमदाबाद : जेट एयरवेज़ की फ्लाईट को एक बार फिर डिले के चलते विमानतल पर ही इंतज़ार करना पड़ा। इस बार जेट एयरवेज़ की फ्लाईट में बम होने की जानकारी मिली थी जिसके बद अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाईट को जांच के लिए रोक लिया गया।

मुंबई के लिए उड़ान भरने से पूर्व ही ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ को जानकारी मिल गई थी। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। इस दौरान विमान में तलाशी प्रारंभ कर दी गई।

यात्रियों के सामान की जांच भी की गई। तो दूसरी ओर विमान में मेटल डिटेक्टर, बम डिस्पोज़ल स्क्वाड ने जांच की। इसके साथ ही विमानतल पर स्नोफर डाॅग्स ने जांच की और बम होने की संभावना को तलाशा।

Related News