मुस्लिम होने के कारण छात्राओ को गेस्ट हाउस में नहीं दिया कमरा

जयपुर : भारत के संविधान में कहा गया है कि भारत एक पंथ निरपेक्ष देश है. यहाँ देश के हर नागरिक को अपने स्वेच्छा से धर्म का पालन करने की स्वंत्रता प्रदान की गयी है और हर धर्म के व्यक्ति के साथ समभाव से व्यवहार किया जाएगा. लेकिन जयपुर परीक्षा देने आई लड़कियों के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का मामला सामने आया है. परीक्षा देने आई लड़कियों को एक गेस्ट हाउस ने सिर्फ इसलिए कमरा नहीं दिया गया क्योंकि वे मुस्लिम धर्म से सम्बन्ध रखती थी.

दोनों छात्राओं ने धर्म के आधार पर किये गए इस भेदभाव की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई. शिकायत में छात्राओ ने कहा है कि गेस्ट हाउस में रूम देने के लिए रिसेप्शनिस्ट ने मंजूरी दे दी थी. लेकिन जब इसके लिए ID मांगी, तो आइडी देखने के बाद कमरा देने से इंकार कर दिया.

आरजेएस की परीक्षा देने दिल्ली से जयपुर आई फातिमा और रोबिना नाम की छात्राओं ने गेस्ट हाउस मालिक के विरुद्ध जालूपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. दोनों लड़कियों ने आरोप लगाया है कि यदि रूम खाली नहीं था तो पहले ही इंकार कर देते. आइडी देखने के बाद मना करने की क्या आवश्यकता थी.

Related News