सुजुकी भारत में लांच करेगा नई GSX250R

जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक लांच करने की तैयारी कर रही है. कंपनी की ये नई बाइक GSX250R हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को इस साल होने वाले 2018 आॅटो एक्सपो में लांच कर सकती है. गौरतलब है कि सुजुकी ने GSX250R को सबसे पहले यूरोप के एक मोटर शो में पेश किया था. वहीं ब्रिटेन में इस बाइक को पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है जहाँ इसकी कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से लगभग 3.5 लाख रुपए है.

उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में भी इस बाइक को लगभग इसी रेंज में लांच किया जा सकता है. इस बाइक के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 249 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 24.7 बीपीपी की पावर के साथ 23.4 एनएम का टार्क जनरेट करने की छमता रखता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

कंपनी ने इस नई बाइक को बनाने में मोटो जीपी से प्रेरित मजबूत धातु का उपयोग किया है. सुजुकी ने इसी अधिक स्पोर्टी लुक देने के लिए ख़ास सफेद, काले और नीले रंग में पेश किया है. ये बाइक देखने में भी काफी शानदार लगती है.

 

महिंद्रा ने लांच की नई मोजो UT300

लॉन्च हुई मर्सेडीज बेंज इंडिया की भारत की पहली BS-VI कार

होंडा ने बेंचे 10 करोड़ विंटेज स्कूटर

 

Related News