मौजूदा सत्र में ही पारित होगा जीएसटी : अनंत कुमार

बेंगलुरु: शनिवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया है की मौजूद संसदीय सत्र में महत्वपूर्ण माल व सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कर दिया जायेगा. 

एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, हम जीएसटी पर आम राय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अनंत ने कहा कि सरकार हर किसी से इस पर बात कर रही है. सरकार चाहती है कि कांग्रेस सहित सभी पार्टियां इस मसले पर एक साथ आएं। जीएसटी के लागू होने से पूरा देश एक समान कर व्यवस्था के अधीन आ जाएगा साथ ही और इससे देश की अर्थ व्यवस्था को भी फायदा होगा. 

जीएसटी विधेयक के मौजूदा स्वरूप में किसी बदलाव के बारे मेंं पूछे जाने पर अनंत ने कहा कि अभी सभी पहलुओं पर चर्चा चल रही है. लिहाजा वे बाद में ही इसके बारे में कुछ कह पाएंगे. 

Related News