'जीएसटी' बिल होगा जल्द ही पारित, जेटली

नई दिल्ली: आपको बता दे की पूर्व में संसद के हंगामेदार रहे मानसून सत्र में जीएसटी बिल पास नही हो पाया था व भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा की जीएसटी बिल से सभी खंडों के लोगो को फायदा मिलेगा व यह एक ‘महत्वपूर्ण कर सुधार’ करार है. जेटली ने दोहराया की हमे उम्मीद है की वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के कार्यान्वयन के लिए संविधान संशोधन विधेयक जल्द ही पारित होगा. व राजस्व विभाग इसके लिए तीन विधेयकों की तैयारी कर रहा है. 

जेटली ने कहा की इस बिल से कर आधार बढ़ेगा व इससे करदाताआें का उत्पीडऩ कम होगा जेटली ने कहा है की यह एक ऐसा बिल है जिसका की सभी राज्यों ने पक्ष लिया है. यह बात वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में सीमा शुल्क, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर व सेवा कर मुख्य आयुक्तों तथा महानिदेशकों के सम्मेलन को संबोधित कर कही. 

Related News