GST विधेयक - राज्यसभा में हो सकती है मुश्किल

नई दिल्ली : इन दिनों संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा मचा हुआ है। कभी किसान आत्महत्या मुद्दा बन रही है तो कभी आॅर्बिट एविएशन कंपनी में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर विवाद हो गया। मगर ताजा मामले में सरकार के सामने एक पेंच उलझा हुआ है। लोकसभा में पेश हुआ गुड्स एंड सर्विस टैक्स संशोधन विधेयक राज्यसभा में अटकने की संभावना है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की सत्ताधारी राजग सरकार को राज्यसभा में बहुमत नहीं है। जिसके चलते राज्यसभा में इस विधयेक पर सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर लोकसभा में भी सरकार को विपक्ष के वाॅक आउट की परेशानी झेलनी पड़ी। कांग्रेस द्वारा बिल को स्टेंडिंग कमिटी के पास भेजे जाने की मांग की गई।

मामले को लेकर जब वोटिंग हुई तो कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों ने सदन से वाॅक आउट ही कर दिया। राज्य सभा में भी इस बिल के पारित होने को लेकर पसोपेश बना हुआ है। वित्तमंत्री ने तर्क दिया कि जीएसटी लागू होने के बाद देश सिंगल मार्केट बन जाएगा और बिल कारोबार में मदद करेगा।

Related News