बेहतर मानसून दिला सकता है 8 फीसदी की ग्रोथ रेट

नई दिल्‍ली : इस वर्ष में मानसून के बेहतर रहने की उम्मीदें लगाई जा रही है, जिसके चलते किसानों को बहुत उम्मीदें है. ऐसे मे फाइनेंस मिनिस्‍ट्री का भी यह बयान सामने आया है कि यदि फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में मानसून सामान्‍य से बेहतर रहता है तो जीडीपी ग्रोथ रेट भी 8 फीसदी पर पहुँच जाना है.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने भी यह कहा है कि मानूसन सेशन में GST बिल के पास होने पर बिजनेस सेंटीमेंट और भी अच्छा होना है, जिस कारण बिज़नेस को भी रफ़्तार मिलेगी. ऐसे में मजबूती आना स्वाभाविक सी बात है.

बता दे कि उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि देश 7.6 फीसदी से अधिक की ग्रोथ हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि मानसून अच्‍छा रहा, जैसाकि पूर्वानुमान है, और जीएसटी पास हो गया तो चालू फाइनेंशियल ईयर में जीडीपी ग्रोथ रेट 8 फीसदी तक पहुंचने में कामयाब होगी. गौरतलब है कि वर्ष 2015-16 में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रही थी.

Related News