सीरियाई युवकों ने सुरक्षा घेरा बनाकर की माँ-बेटे की सुरक्षा

एथेंस : ग्रीस अब एक नए संकट से जूझ रहा है वह है सीरिया के लोगो द्वारा बढ़े पैमाने पर ग्रीस में पहुंचना. अभी एक ताजा घटनाक्रम के तहत वहां सोमवार को इसी के तहत एथेंस के कोस आइलैंड पर एक फुटबॉल ग्राउंड पर पंजीकरण के लिए 1500 प्रवासी वहां पर उपस्थित थे। तभी यह लोग वहां जोर जोर से रोटी दो के नारे लगाने लगे, उसी दौरान वहां धक्का मुक्की शुरू हो गई. पुलिस ने ऐसे हालात को देखकर उन पर काबू पाने के लिए जबरदस्त रूप से लाठियां भांजना शुरू कर दिया व फोम का भी तेजी से स्प्रे किया. ऐसी परिस्थितियों में एक महिला व उसका छोटा सा बच्चा जो की इस भीड़ में शामिल थे वे पूरी तरह से घबरा गए थे. 

इन माँ व बेटे को बचाने के लिए सीरियाई युवकों के एक ग्रुप ने इस दौरान माँ बेटे के चारो और मजबूती से खड़े होकर उनकी सुरक्षा के लिए मजबूत दीवार बना दी थी ताकि माँ व बेटे पूरी तरह से सुरक्षित रहे. माना जा रहा है की पिछले साल सीरिया में गृहयुद्ध से जूझ रहे करीब 32,070 लोग ग्रीस में दाखिल हुए थे. इस दौरान ग्रीस में यह घुसपैठ करीब सात सौ गुना तक बढ़ गई है।

Related News