सुकमा पुलिस की बड़ी सफलता, इनामी नक्सलियों सहित 133 ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर: नकसलियों द्वारा लगातार सरकार की पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर आतंक का दामन छोड समाज की मुख्या धरा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया जा रहा है|

पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार को अपने नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलताए हाथ लगी है, बड़ी संख्या में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है, बीहड़ इलाको में जहां कभी खूंखार नक्सलियों का आतंक था, वहाँ आज नक्सलियों द्वारा हथियार छोड पारिवारिक जीवन यापन के लिए आत्मसमर्पण किया गया|

इसी सिलसिले में आज सुकमा पुलिस को भी एक बड़ी सफलता मिली है, राज्य के करीब 11 महिलाओं सहित 122 नक्सलियों और उनके साथियो द्वारा दोरनापाल थाना परिसर आत्मसमर्पण किया गया, इसमें से ज्यादातर नक्सलियों के सर पर इनामी राशि है, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकियों में करीब 5 आतंकियों के खिलाफ वारंट जारी किये जा चुके थे, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरुप 10,000 रूपए की राशि प्रदान की गयी, इस दौरान एएसपी संतोष सिंह, एएसपी इरफान उल रहीम खान, कोबरा सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे|

Related News