इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर सकते हैं स्मिथ

दुबई : साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करने का संकेत दिया है। ग्रीम स्मिथ ने बताया की टेस्ट सीरज में साउथ अफ्रीका को भारत के द्वारा 0-3 से मिली करारी हार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कमबैक करने का विचार किया है।  इंडिया टीम ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से करारी हार प्रदान की। 

यदि रनों की अंतर की बात की जाये तो यह भारतीय टीम की अबतक की सबसे बड़ी जीत है। साथ ही इंडिया टीम ने चार मैचों की यह सीरीज 3-0 से कब्ज़ा कर लिया है। आखरी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय गेंदबाजों ने 481 रनों के लक्ष्य का छूने की कोशिश से और ड्रॉ के लिए संघर्षरत साउथ अफ्रीका की पारी 143 रनों पर ढेर हो गई। 

एक अखवार में छपे बयान के मुताबिक स्मिथ ने कहा की "कौन जाने कि MCl अंतर्राष्ट्रीय खेल के लिए कमबैक करने का मंच हो? यह सवाल बार-बार आपके मन में आता है, जब आप अपनी टीम को भारत में संघर्ष करते हुए देखते हैं। मैं प्रशिक्षण लूंगा, तैयारी करूंगा और MCl के लिए तैयारी करूंगा।"

Related News