आतंकियों ने GPS से डिलीट किया डेटा, बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली: उरी सेक्टर में सेना ब्रिगेड कार्यालय पर हुए हमले की जांच कर रही जांच एजेंसी एनआईए को कुछ सबूत हाथ लगे हैं मगर जांच के कुछ पहलूओं पर पुंचने वाली एनआईए के लिए यह परेशानी हो सकती है कि आतंकियों ने जीपीएस से अपनी आखिरी लोकेशन डिलीट कर दी है।

दरअसल उन्होंने डिजिटल कोड्स का उपयोग तक बंद कर दिया था। ऐसे में आतंकियों की लास्ट लोकशन को ट्रेस कर पाना मुश्किल माना जा रहा है।

आतंकियों को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि आतंकी पूरी तरह से प्रशिक्षित थे। उन्होंने विशेषतौर पर इस हमले के लिए तैयारी की थी। आतंकियों ने विशेष तरह के कोड का उपयोग भी किया था जिससे उन्हें ट्रेस करने में मुश्किल आए। सबसे बड़ी बात है कि आतंकियों ने जीपीएस डाटा को जटा दिया है जिससे उनकी डिटेल निकालना मुश्किल हो सकता है।

Related News