कोर्ट ने कहा-केजरीवाल जी, लोगों की चिंता करों

नई दिल्ली :  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह कहा है कि वे दिल्ली के लोगों की चिंता करें। कोर्ट ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। मामले में गुरूवार के दिन कोर्ट में सुनवाई हुई थी।

गौरतलब है कि दिपावली के बाद से ही दिल्ली के लोग प्रदूषण के कारण परेशान हो गये है। हालांकि सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिये विभिन्न उपाय करने का ऐलाल किया है, बावजूद इसके अभी तक दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने में सफल नहीं हो सकी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय है और इस कारण दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की गिनती में आ गई है लेकिन इसके बाद भी सरकार को चिंता नहीं है।

कोर्ट ने साफ शब्दों में यह भी कहा है कि सरकार वोटों की चिंता कर रही है, उसे लोगों की चिंता नहीं है। मालूम हो कि इसके पहले एनजीटी भी केजरीवाल सरकार को फटकार लगा चुका है।

प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर भड़की NGT

Related News