राजग सरकार अपना रही है बदले की राजनीति: अहमद पटेल

अहमदाबाद: जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी नागरिकता को लेकर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अहमदाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने स्वामी पर आरोप लगाते हुए दोहराया है की राजग सरकार कांग्रेस को कमजोर करने के लक्ष्य से बदले की राजनीति कर रही है और नेहरू-गांधी परिवार को निशाना बना रही है.

अहमद पटेल ने कहा की राजग के द्वारा इस प्रकार कीचड उछालने का कार्य अभी से नही हो रहा है बल्कि आजादी के बाद से ही वे नेहरू-गांधी परिवार के विरुद्ध इस प्रकार की हरकतों को अंजाम देते आ रहे है.

इस दौरान कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कहा की भाजपा के नेताओ द्वारा लगाए यह सभी आरोप पूरी तरीके से गलत व निराधार है. तथा इन आरोपों का राहुल गांधी ने पूरी ही बेबाकी से समुचित उत्तर दिया है.

इसके साथ ही पटेल ने कहा की गुजरात में 29 नवंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का बिहार की ही तरह सूपड़ा साफ हॉग. पटेल यहां पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हुए थे.   

Related News