प्याज की बढ़ती कीमतों से जल्द मिलेगी राहत

नई दिल्ली : देश में प्याज की कीमते लगातार आसमान छू रही है और लोगों को इस बढ़ती हुई कीमत को लेकर काफी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन अब सरकार ने इस प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगो को थोड़ी राहत देने के लिए कदम उठाये जा रहे है. बताया जा रहा है कि सरकार ने हाल ही में 1 हजार टन प्याज आयात करने का फैसला लिया है. इस मुद्दे को लेकर ही खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान एक बैठक का भी आयोजन किया जिसमे प्याज की कीमतों और उपलब्द्धता को लेकर बात की गई.

साथ ही आपको यह भी बता दे कि बैठक में कई लोगों जैसे कृषि सचिव, उपभोक्ता मामलों के सचिव, वरिष्ठ अधिकारी और साथ ही कई अन्य अधिकारीयों ने शिरकत की. बैठक में इस मुद्दे पर बात हुई है कि दिल्ली सरकार और मदर डेयरी उचित माध्यमों से प्याज की खरीद करेगी और आपूर्ति की पूर्ति करेगी. इसके साथ ही मंत्री ने सभी अधिकारीयों से यह भी कहा है कि वे प्याज पर अपनी नजर बनाये रखे. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्याज की कीमतों को कम करने को लेकर सरकर ने 10 हजार क्विंटल के आयात का फैसला किया था.

Related News