इसरो में निकली नौकरियां, तुरंत कर लें आवेदन

इसरो ने टेक्निकल और टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों पर नौकरियां निकाली है. यह भर्तियां इसरो के प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स महेंद्रगिरी में होंगी. इसरो की तरफ से जारी ISRO IPRC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल https://www.iprc.gov.in/iprc/ पर जाकर करना है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. 

महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 27 मार्च 2023 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 24 अप्रैल 2023

आयु सीमा:-  इसरो की भर्ती में फायरमैन पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

पदों का विवरण:-  टेक्नीशियन- 30 टेक्निकल असिस्टेंट-24 ड्रॉफ्ट्समैन-1 हैवी व्हीकल ड्राइवर-5 लाइट व्हीकल ड्राइवर-2 फायरमैन-1 कुल वैकेंसी- 63

वेतनमान:-  इसरो में टेक्नीशियन पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान लेवल-3 (21,700/- – Rs.69,100/-) का मिलेगा. जबकि टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती हुए तो वेतनमान लेवल 7 (44,900/- – Rs.1,42,400/-) का होगा. इसके अलावा फायरमैन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, लाइट व्हीकल ड्राइवर को लेवल-2 (19,900/- – 63,200/-) का वेतनमान मिलता है.

चयन प्रक्रिया:-  इसरो में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/स्किल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट होगा.

इस बैंक में निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

PGCIL में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका, ये लोग करें आवेदन

इस विभाग में निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

Related News