सरकार का बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से रोडवेज बसों में महिलाओं को देना होगा आधा किराया

जयपुर: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ सरकार ने रोडवेज बसों का किराया आधा करके महिलाओं को राहत देने की घोषणा की है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की खबर दी। राज्य में 1 अप्रैल से महिलाओं को रोडवेस बसों में आधा किराया देना होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खबर दी कि 1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया आधा होगा हो जाएगा। इसके साथ ही विशेष श्रेणी की बसों में  30 प्रतिशत किराए की छूट भी बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा ये फैसला राज्य की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं। सरकार द्वारा इसका ऐलान बजट में किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्योहारों के अवसर पर अलग-अलग प्रदेशों द्वारा महिलाओं को किराए में छूट दी जाती रही है। कभी रक्षा बंधन एवं भैयादूज जैसे त्योहारों पर महिलाओं को फ्री यात्रा का अवसर प्राप्त होता है। कई प्रदेशों में महिला दिवस के अवसर पर भी फ्री बस सेवा की घोषणा की जाती है। हालांकि, दिल्ली सरकार लंबे वक़्त से महिलाओं को डीटीसी बसों में फ्री सेवा दे रही है।

JNU में धरना देना अब पड़ेगा महंगा, यूनिवर्सिटी से कटेगा नाम, 50 हज़ार तक जुर्माना

बर्फ़बारी से बदला मौसम का रुख, इन राज्यों में 5 दिन तक हो सकती है बारिश

लव जिहाद पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी, अंतरधार्मिक संबंधों पर कही यह बात

Related News