सरकार बांटेगी रमजान में 4600 टन मुफ्त चांवल

चेन्नई : अगले सप्ताह मुस्लिम धर्मावलंबियों का रमजान का पवित्र मास प्रारंभ होने वाला है। जिसके लिए नवनिर्वाचित तमिलनाडु सरकार ने 4600 टन चांवल को मस्जिदों में वितरित करने का आदेश दिया है। इस मामले में जयललिता के पूर्व कार्यकाल के दौरान वर्ष 2001 में स्कीम प्रारंभ हो गई थी।

उनका कहना था कि मुस्लिम समुदाय द्वारा इस स्कीम का जमकर स्वागत किया गया है। चांवल बांटने की स्कीम को जारी करने हेतु इस बार प्रार्थना की गई। उन्होंने मस्जिदों में इसे लेकर आदेश जारी कर दिए।

जिला कलेक्टर्स ने आदेश देते हुए कहा कि मस्जिदों को काफी मात्रा में चांवल दिए जाने चाहिए। जिसमें 3 हजार मस्जिदों को लाभ मिल सकता है। जिसमें खर्च लगभग 2.14 करोड़ रूपए आ सकता है।

Related News