सरकार बनाएगी दालों के बफर स्टॉक

दालों के दाम में लगातार उछाल को देखते हुए सरकार बुधवार को एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार दालों के अब बफर स्टॉक बनाये जायेंगे. इसके अनुसार 1.5 लाख टन दालों को सरकारी दामो पर खरीद की जाएगी और इसके स्टॉक बनाकर इन स्टाको का इस्तेमाल खुदरा कीमतों में किया जायेगा. इसका उपयोग किसी भी तरह के उछाल पर काबू पाने के लिए किया जायेगा. आपको बता दे कि खुदरा दालों के दाम अब भी 190 रुपय किलो है.

मंत्रिमंडल समिति ने जरुरत पड़ने पर दालों के आयत का भी फैसला किया है. CCEI ने दालों का बफर स्टॉक बनाने के लिए भी अपनी मंजूरी दी है.

आपको बता दे कि यह बफर स्टॉक इस ही साल बनाया जायेगा. इसमें खरीफ कि फसल से लगभग पचास हजार टन तथा रबी की फसल से लगभग एक लाख टन दालों की खरीदी को मजूरी मिली है. 

Related News