भारत सरकार का लक्ष्य होगा राजकोषीय घाटा कम हो

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इस बात को साझा करते हुए दोहराया है कि हम चालू वित्त वर्ष में विकास खर्च और व्यय से समझौता किए बगैर भारत के राजकोषीय स्थिति को ठोस बनाने की अपनी योजना पर कायम रहेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के वित्त मंत्रालय ने इस मामले में अपने एक बयान में दोहराते हुए कहा कि भारत सरकार इसको और भी अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए इसके लक्ष्यों पर समझौता नही करेगी व हम भारत के साल की जो बजट प्रक्रिया है उसमे निर्धारित कोषों के उचित एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित कर समावेशी एवं सतत विकास को मजबूत करेंगे.

इसके साथ साथ भारत के वित्त मंत्रालय ने आगे दोहराया है कि 2015-16 के नवंबर के अंत तक राजकोषीय घाटा 4.83 लाख करोड़ रुपए या चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान के 87 प्रतिशत तक रहा है. इसी प्रकार से भारत का राजस्व घाटा नवंबर 2015 तक 2,64,404 करोड़ रुपए रहा जो नवंबर 2014 के मुकाबले 20 प्रतिशत या 65,087 करोड़ रुपए कम है।   

Related News