नेताजी को लेकर स्मारक बनाने पर सरकार कर रही विचार

नई दिल्ली : जहां केंद्र सरकार ने आजाद हिंद फौज के सेनानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को लेकर उनके जीवन से जुड़ी अहम फाईलों को सार्वजनिक करने की बात कही है वहीं अब सरकार का संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्मारक बनाने की दिशा में विचार कर रही है। जी हां, इस मामले में केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेश शर्मा ने कहा कि लोगों द्वारा सुभाष बाबू का स्मारक बनाने की मांग की जा रही थी।

अब सरकार इस पर तैयारी कर रही है। उन्होंने राष्ट्रीय अभिलेखागार में नेताजी के जीवन से जुड़ी 25 फाईलों को सार्वजनिक किया। यही नहीं उन्हें वेब पोर्टल के माध्यम से भी जारी किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी इन फाइलों को सार्वजनिक करने का यह तीसरा राउंड रहा।

केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेश शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस को लेकर जो फाईलें सार्वजनिक की गई हैं उन्हें सार्वजनिक करने की प्रक्रिया सतत है। सरकार इन फाईलों को लगातार चलाए जाने का प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि इससे शोधार्थियों को भी बड़ी सहायता मिलेगी। 

Related News