2018 तक कोशिश हैं कि भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही दौड़े- भारत सरकार

नई दिल्ली- बढ़ते आधुनिक युग और प्रदुषण को देखते हुए भारतीय सरकार चाहती हैं कि पुरे देश में इलेक्ट्रिक कारें ही यूज हो । ईंधन आयात को देखते हुए भी सरकार यह कदम उठा रही हैं। 

क्या कहना हैं सरकार का-   •बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग मंडल CII के सालाना सत्र 2017 को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।  •बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने जा रहे हैं। • हमारा मानना है कि है कि 2030 तक देश में एक भी पेट्रोल या डीजल कार नहीं बिकनी चाहिए।

•' गोयल के अनुसार शुरू में सरकार दो-तीन साल इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की मदद कर सकती है ताकि यह स्थिर हो सके।  •मारुति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की इस सबसे बड़ी कार कंपनी की शुरू में मदद की जिससे अंतत: देश में विशाल ऑटोमोटिव उद्योग की नींव पड़ी। •मारुति ने इस साल 30 प्रतिशत से अधिक मुनाफा कमाया है। • गोयल ने बताया कि भारी उद्योग मंत्रालय व नीति आयोग इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए एक नीति पर काम कर रहे हैं।  • यह जरूरी है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चलाने में कम से कम खर्च हो और वह सस्ते हों, तभी लोग इन्हें खरीदेंगे।

रेंज रोवर का अपडेटेड वर्जन अगले साल तक होगी लॉन्च

Kia मोटर्स भारत में पेश कर सकती है अपनी ये शानदार कारें

TVS की नई बाइक स्टार सिटी प्लस की जाने खूबियां

 

Related News