टीचर-स्टूडेंट के लव अफेयर से परेशान हुई सरकार

तमिलनाडु/चेन्नई : तमिलनाडु सरकार के सामने इन दिनों एक अजीबो-गरीब समस्या आन पड़ी है. यह समस्या है टीचर और स्टूडेंट के बीच रिश्ते की. दरअसल सरकार स्टूडेंट्स और शिक्षकों के भाग जाने की कुछ घटनाओं से परेशान है. खबर के अनुसार बीते दिनों 31 मार्च को 26 साल की एक टीचर 16 साल के स्टूडेंट के साथ भाग गई, वहीँ दूसरी और एक 22 साल की टीचर 20 साल के स्टूडेंट के साथ भाग गई.

इन घटनाओं के बाद टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से सभी टीचर्स स्कूल में वकीलों की तरह काला लंबा गाउन पहनकर जाएंगे. टीचर्स एसोसिएशन के अनुसार ऐसा करने से स्टूडेंट्स, टीचर्स की ओर आकर्षित नहीं होंगे.

वहीँ दूसरी ओर टीचर्स एसोसिएशन के इस फैसले का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. टीचर्स एसोसिएशन का मानना है कि वेस्टर्न कल्चर की वजह से और पहनने-ओढ़ने के तरीकों की वजह से हो रहा है. इसके अलावा टीचर्स एसोसिएशन का मानना है कि वॉट्सऐप और फेसबुक की वजह से भी ऐसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है.

Related News