सरकार बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करेगी : राजनाथ

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में फूड पार्क बनाए जाने की प्रस्तावित योजना को वापस न लिए जाने की अपील की है, वहीं गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें भरोसा देते हुए कहा कि प्रतिशोध की राजनीति का कोई सवाल ही नहीं उठता।

राजनाथ ने लोकसभा में कहा, "बदले की राजनीति का सवाल ही पैदा नहीं होता। मैं भी कृषक परिवार से आता हूं। जहां तक मेरे बारे में सूचना जाने की बात है, हो सकता है कि कंपनी ने पार्क बनाने से इनकार कर दिया हो, वह खुद राहुल को इसकी जानकारी देंगे।"

मंत्री ने कहा, "हम देश बनाना चाहते हैं और सत्तारूढ़ पार्टी अकेले यह काम नहीं कर सकती।" लोकसभा में इससे पहले राहुल गांधी ने अपील की थी कि सरकार अमेठी के लिए प्रस्तावित फूड पार्क की योजना वापस न ले। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 2014 के लोकसभा चुनाव में कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं, बल्कि बदलाव की राजनीति करना जानते हैं।

Related News