सरकार BSF के जवानों को हटा सकती है नियंत्रण रेखा से

नई दिल्ली : सरकार सीमा सुरक्षा बल को नियंत्रण रेखा से हटाकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात कर सकती है। ऐसा पठानकोट हमले को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। सरकार बीएसएफ के जवानों की संख्या भी कम कर सकती है और उन्हें पंजाब एवं जम्मू इलाके की सीमाओं पर तैनात करने पर विचार कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अमनुसार, नियंत्रण रेखा पर से 12 बटालियन में से 4 बटालियन को हटाने का प्रस्ताव पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जा चुका है। इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए रक्षा मंत्रालय और सेना से सलाह-मशविरा कर एक नोट कैबिनेट कमेटी द्वारा जल्द तैयार किया जाएगा।

इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में बनाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् इस पर विचार कर रही है। कि क्या बीएसएफ की सभी 12 बटालियनों को नियंत्रण रेखा से हटाया जा सकता है। हांला कि सरकार के इस रुख का बीएसएफ के सीनियर कमांडर कड़ा विरोध कर रहे है।

उनका मानना है कि बीएसएफ को नियंत्रण रेखा से हटाए जाने से उनके जवान उस अनुभव से वंचित हो जाएंगे, जो 1965 के युद्ध के बाद से सीमा पर सेना के संचालन कमान के अधीन मिल रहा है।

Related News