सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अवश्य पढ़ें -सामान्य ज्ञान विशेष

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता है ? -अधिवृक्क (एड्रनिल) ग्रन्थ

रक्त शुद्ध करने वाला अंग है ? - वृक्क

विटामिन बी की कमी से होता है ? -बेरी – बेरी

समुद्री जल को किस प्रक्रिया से शुद्ध किया जाता है ? - आसवन

 वाटर पोलो में हर टीम में खिलाडियों की संख्या होती है ? -सात

संसार में माउंट एवेरेस्ट पर चड़ने वाली पहली महिला कौन थी ? - जुकी तावेइ

एक महान रोमानी नाटक ‘कादंवरी’ का लेखक कौन था ? - बाणभट्ट

सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरे किससे बनी है ? -स्टेटाइट

मोहन जोदड़ो और हड़प्पा के प्राचीन नगर अब कहाँ स्थित है ?    -पाकिस्तान में

ऋग्वेदिक काल आर्यो के युद्ध के देवता कौन थे ? -इन्द्र

महावीर स्वामी को किस स्थान पर ज्ञान प्राप्त हुआ था ? - ऋजुपालिका नहीं के तट पर

अशोक के अभिलेखों को पड़ने का प्रथम श्रेय प्राप्त है – - जेम्स प्रिसेम्प को

किसने भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण सिक्के को चलाया था ? -कुषाण ने

गुप्तकाल में प्रमुख गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री टघा -आर्यभटट

किस शासक के दरबार में सर्वाधिक हिन्दू पदाधिकारी थे ? - औरंगजेब

किस शासक ने सिंचाई कर लगाया था ? -फिरोज तुगलक

कौनसा वेद्य गद्य एवं पद्य में रचित है ? -यजुर्वेद

कबीर की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ? -मगहर

अंग्रेजो ने सर्वप्रथम अपना कारखाना कहाँ लगाया था ? - सूरत में

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अधक्ष्य थे - बदरुद्दीन तेयबजी

आल इंडिया ट्रेड यूनियन के प्रथम अधक्ष्य थे -लाला लाजपत राय    भारत में टेलीग्राफ व्यवस्था प्रारंभ हुई थी -1853 

परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान पर फिर एक नजर

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता

 

Related News