सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो पढ़ें कुछ खास

आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया गया था? 1969 

दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है? ज्योति आम्गे 

डब्लयू. एच. ओ. का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? जेनेवा (स्वीज़रलैंड)

आइने अकबरी के लेखक कौन हैं? अबुल फज़ल

होपमेन कप किस खेल से सम्बधित है? टेनिस

देशबंधु के नाम से कौन जाने जाते हैं? चितरंजन दास

कीटों पर स्ट्डी को क्या कहा जाता है? एट्मोलोज़ी

कुतुब मिनार का निर्माण का निर्माण किसने करवाया था? कुतुबद्दीन ऐबक ने 

बंगाल के विभाजन के समय कोंग्रेस के अध्यक्ष कौन थे? गोपाल कृष्ण गोखले 

साल का सबसे छोटा दिन कौन सा होता है? 22 दिसम्बर

अमृतसर शहर की नींव किसने रखी थी? गुरू राम दास

भारत में सबसे पहले कौन सा समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था? बंगाल गज़ट

भारत में रेडियो प्रासारण की शुरूआत कब हुई? 1936

भारत के चार महानगरों में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई? 1997

अमेरिका में दास प्रथा को अवैध घोषित कब किया गया? 1865

सामान्य ज्ञान विशेष -2017

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान

 

Related News