सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अवश्य रूप से पढ़ें

सरकारी नौकरी की तैयारी करने युवाओं के लिए -आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य -विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

रेडियम की खोज किसने की थी ? Ans. रोबर्ट पाइरे और मैडम क्यूरी ने 

भारत में टीवी पर पहली बार समाचार किसने पढ़े थे? Ans. प्रतिमापुरी

पहला ब्रिटीश वायसराय कौन था ? Ans. लोर्ड केनिंग

सुभाष चंद्र बोस को किसने सबसे पहले “नेताजी” कह कर सम्बोधित किया था ? Ans. एडोल्फ हिटलर

ईसरो का 100 वां मिशन कौन सा था? Ans. पी.एस.एल.वी.

भोपाल गैस कांड कब गठित हुआ था ? Ans. दो और तीन दिसम्बर 1984 की आधी रात को

पहली भारतीय जिसने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया ? Ans.रीता फारिया

राजस्थान के किस जिले में “एयर कार्गो कॉम्पलेक्स” स्थित है ? Ans. जयपुर

सबसे पहले माउंट एवरेस्ट को किसने कैलकुलेट किया था? Ans. राधानाथ सिकदर 

पी. एच. पी. किसके द्वारा डेव्लॉप की गई है ? Ans. रेमस लेर्डोर्फ

किस भारतीय जेल को नेशनल हेरिटेज साइट घोषित किया गया है  ? Ans. अंडेमान जेल 

ई.पी.ज़ेड. की फुल फोर्म क्या है? Ans. एक्स्पोर्ट प्रोसेसिंग़ ज़ोन ।

बहमानी साम्राज्य का अन्तिम सम्राट कौन था ? Ans. कलीम उल्लाह शाह

एशिया पेसिफिक एकॉनोमिक कॉर्पोरेशन की स्थापना कब की गई ? Ans. 1989

ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ? Ans. 16 सितम्बर

सबसे पहला अत्याधिक प्रयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र कौन सा था ? Ans. मोसैक (जो कि 1993 में रिलिज़किया गया था)

जीवन बीमा को राष्ट्रीय कब किया गया ? Ans. 1956

इलेक्ट्रोनस की खोज किसने की थी? जे.जे. थोम्सन

महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट किस नाम से जाने जाते हैं? Ans. सहयाद्रीस 

ताजमहल किसने बनाया था  ? Ans. उस्ताद ईसा ?

एस. टी. डी. (STD )की फुल फोर्म क्या है ? Ans. सब्स्क्राईबर ट्रंक डायलिंग

युवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?

Ans. 12 (बारह) जनवरी

 

रेलवे, बैंक एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

कंपीटिटिव एग्जाम में पशु-पक्षीयों से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाते है.

 

Related News