प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें-कुछ खास

आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.अब चाहे वे विज्ञान, इतिहास ,या अन्य किसी भी क्षेत्र के क्यों न हो, तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है.

टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रवाहित होता है. स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 – 6 लीटर होता है. मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है. इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी. नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है. त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है.

किडनी में, बोमन कैप्सूल पाया जाता है. सिरोसिस बीमारी लिवर को प्रभावित करता है. एलब्युमिन रक्त प्रोटीन के बीच प्लाज्मा में पानी की मात्रा को नियंत्रित करता है. एपिनेफ्रीन हार्मोन हृदय की समस्याओं के इलाज के लिए एक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. एक 2 साल की उम्र में बच्चे के आहार में अधिक प्रोटीन शामिल करना चाहिए. पचा हुआ भोजन ज्यादातर छोटी आंत के माध्यम से अवशोषित होता है. कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों में सबसे व्यापक रूप में मिलने वाला खनिज हैं. हमारे शरीर में अग्न्याशय पाचन तंत्र का एक हिस्सा है . रक्ताल्पता आमतौर पर शर्करा के कारण होता है. रक्त में लौह तत्व पाया जाता है. टायफायड से आंत प्रभावित होता है.

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें- सामान्य ज्ञान विशेष

 

Related News