PGIMER चंडीगढ़ में रिसर्च सहयोगी के पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी का मौका

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ ने "Evaluation of implementation of Beti Bachao Beti Padhao (B3P)" प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च सहयोगी के पदो के लिए आवेदन जारी कर दिए गए है, जिन युवाओं ने संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री पास कर ली हैं और अनुभव हैं, वो आज ही इन पदों के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अनुभवी उम्मीदवारों चयन प्रक्रिया में वरियता प्रदान की जाने वाली है।

कितनी मिलेगा वेतन-

रिसर्च सहयोगी - नियमानुसार

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- रिसर्च सहयोगी

कुल पद  -1

साक्षात्कार - 17-1-2022

स्थान- चंडीगढ़

आयु सीमा-  नियमानुसार मान्य होगी।

वेतन-   45000/- 

योग्यता- उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.डी.एस डिग्री हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे कर सकते है आवेदन- उम्मीदवार 17-1-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के  मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारिक विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?

केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस करना होगा ये काम

इस बैंक में जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Related News