मोदी सरकार ने बढ़ाया टैक्स, स्वच्छ भारत अभियान के लिए होगी वसूली

नई दिल्ली : मोदी सरकार ने शुक्रवार से कर योग्य सेवाओ पर 0.5 फीसदी का अतिरिक्त उपकर लगाने की घोषणा कर दी है. इस के अंतर्गत विमान यात्रा, टेलीफोन, होटल में खाने से लेकर बैंकिंग तक सभी सेवाएं आगामी 15 नवंबर से महंगी हो सकती है. सरकार द्वारा यह उपकर "स्वच्छ भारत" कार्यक्रम के लिए लगाया जा रहा है. पहले से लागु 14 फीसदी सेवा कर के अतिरिक्त आपको यह उपकर चुकाना होगा.

इस उपकर की सहायता से सरकार को अतिरिक्त चार हजार करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा है, "सरकार ने 15 नवंबर 2015 से सभी सेवाओं पर 0.5 फीसदी की दर से स्वच्छ भारत उपकर लगाने का फैसला किया है। यह उपकर उन सेवाओं पर लगेगा जिन पर सेवा कर लगता है।"

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के बजट में सभी या कुछ सेवाओं पर दो फीसदी तक का स्वच्छ-भारत उपकर लगाने का प्रस्ताव किया था. 0.5 फीसदी उपकर का तात्पर्य 100 रूपये पर 50 पैसे अतिरिक्त देने से है

Related News