सरकार के कारण कम हुई कंडोम की बिक्री

पिछले दिनों कंडोम के दामो में कमी की गई. बावजूद इसके कंडोम की बिक्री में भारी गिरावट आई है. कंडोम की बिक्री में आई गिरावट से कंडोम कंपनियां परेशान है. बता दे कि कंडोम की बिक्री में गिरावट सरकार के एक फैसले के बाद आई है.

गौरतलब है कि सरकार ने नवंबर 2013 में कंडोम को जरूरी दवा की लिस्ट में डाला था. इसके बाद ड्रग प्राइसिंग कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) में इसकी अधिकतम कीमत तय की गई थी. सरकार के इस फैसले के बाद से ही कंडोम कंपनियां चिंतित रहने लगी थी.

बता दे कि सरकार ने जब ये फैसला किया था तब कंडोम की बिक्री में तेजी 15 फीसदी के करीब थी. लेकिन उसके बाद से ही कंडोम की बिक्री में कमी आती गई और अब स्थति यह है कि ये आंकड़े निगेटिव जोन में आ गए हैं.

Related News