सरकार ने 13 मेगा फूड पार्को को मंजूरी दी

नई दिल्ली : सरकार ने मौजूदा पंचवर्षीय योजना में देश के विभिन्न हिस्सों में 13 मेगा फूड पार्क परियोजनाओं को अंतिम मंजूरी दे दी है। यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, "ये पार्क अभी कार्यान्वयन की प्रक्रिया में हैं। पूर्ण होने पर प्रत्येक मेगा फूड पार्क में 30 हजार लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी।"

जिन राज्यों में ये पार्क बनेंगे, उनमें शामिल हैं आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तराखंड (प्रत्येक में एक) और छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र (प्रत्येक में दो)।

Related News