सरकार ने विमान आयात प्रक्रिया को किया आसान

नई दिल्ली : नियमित उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने वाले आपरेटरों द्वारा विमानों की आयात प्रक्रिया को केंद्र सरकार ने शनिवार को सुगम कर दिया। नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, विमानों के आयात की प्रारंभिक सैद्धांतिक मंजूरी देने का काम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंप दिया गया है।

बयान के मुताबिक मंत्रालय ने कहा, डीजीसीए को विमानों के आयात की प्रक्रिया को मंजूरी देने का काम प्रक्रिया को सुलभ करने के लिए किया गया है, क्योंकि विभिन्न नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं को डीजीसीए द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है।

मौजूदा प्रक्रिया के मुताबिक, विमानों के आयात के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की मंजूरी लेनी पड़ती थी। मंत्रालय ने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने संबंधित अपेक्षित प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं में संशोधन किया है। 

Related News