मोहन भागवत को मिली जेड प्लस VVIP सुरक्षा

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा अब CISF के हवाले कर दी गई है. भागवत को अब ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि अब से RSS मुख्यालय में रहने तथा महाराष्ट्र या देश में किसी अन्य जगह जाने पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का सैन्य दस्ता भागवत को सुरक्षा देगा. इस बारे में एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "अब तक मोहन भागवत को महाराष्ट्र पुलिस की इकाइयों और इसकी सैन्य रिजर्व इकाइयों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाती थी, लेकिन अब से CISF के विशेष सुरक्षा समूह को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है."

इस सुरक्षा के तहत RSS के ‘सरसंघचालक’ को करीब 60 कमांडो 24 घंटे सुरक्षा देंगे. बता दे कि CISF वीवीआई कमांडो इकाई के पास एके श्रृंखला की राइफलों जैसे अत्याधुनिक हथियार तथा संचार एवं विस्फोट निरोधक कार्यों के लिए आधुनिकतम साजो सामान हैं. खबर है कि यह दस्ता भागवत के आवास की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेगा. ‘जेड प्लस’ सुरक्षा के नियमों के तहत उनके काफिले के वाहनों को भी बदला जाएगा.

Related News