संस्कारी गोपी बहु ने तोड़ी शर्मो हया......

टेलीविजन के चर्चित सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू उर्फ देवोलिना भट्टाचार्जी के बारे में पता चला है कि वह आजकल विदेश में अपनी फैमेली संग इंजॉय कर रही है. चर्चा है कि देवोलिना अपनी मॉम के साथ थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।

वैसे, सीरियल में हमेशा संस्कारी बहू नजर आने वाली देवोलिना का यहां तब एक अलग ही अवतार देखने को मिला, जब वो थाईलैंड के पटाया बीच पर पार्टी एन्जॉय करती दिखीं।

अपने हेक्टिक शेड्यूल के बीच से देवोलिना ने घूमने के लिए समय निकाला और पहुंच गईं पटाया और बैंकॉक। वेकेशन के कुछ फोटोज देवोलिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए हैं। 

Related News