गोपाल राय ने किया मेट्रो का मुआयना, लोगो से जानी परेशानी

नई दिल्ली : दिल्ली में ऑड-इवन नियमों की सफलता को जानने के लिए मंगलवार को दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया। दिल्ली के प्रदूषण मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान से लोगों को किस तरह की समस्य़ाओं से दो-चार होना पड़ रहा है, इसी सवाल का जवाब ढुंढने के लिए राय ने मेट्रो स्टेशन का दौरा किया।

गोपाल राय ट्रासपोर्ट अधिकारियों के साथ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे और कंट्रोल रुम से मेट्रो तक यात्रियों से ऑड-इवन स्कीम से होने वाली परेशानियों के बाते में जाना। स्कीम के चौथे दिन सरकार ने 284 स्कूलों को बसें न देने के लिए कठघरे में खड़ा किया। इस बात पर भी गोपाल राय ने सफाई देते हुए कहा कि सब कुछ सामान्य है, ऐसी कोई बात नही है।

उन्होने इस दौरान विपक्ष पर भी हमले किए। उन्होने कहा कि कामयाब योजना को विपक्ष नाकाम बताकर अफवाह उड़ा रहे है। ये बात और है कि जनता के बाद सचिवालय के बाहर लगा प्रदूषण मीटर भी सरकार के दावों की पोल खोलता नजर आया। इस नियम के बाद यातायात की अड़चनें तो कम हुई है, लेकिन मेट्रो और बसों की खेपें आम दिनों की तुलना में बढ़ा दी गई है।

Related News