चार दिन में ही नंबर वन बना गूगल का वीडियो कॉलिंग एप Dua

हाल ही में गूगल द्वारा नया विडियो कॉलिंग एप लांच किया गया था. जो चार दिनों के अंदर ही दुनिया का नम्बर वन वीडियो कॉलिंग एप की लिस्ट में आ गया है. वीडियो कॉलिंग एप Dua इतना पसन्द किया जा रहा है कि गूगल प्ले स्टोर में यह नंबर-1 फ्री एप की लिस्ट में आ गया है.

इस एप की खासियत यह है कि दूसरे वीडियो कॉलिंग एप की तरह इसमें आपको अकाउंट बना कर लॉग इन करने की जरुरत नहीं होगी. यह आपके फोन नंबर के जरिए काम करेगा. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि यह एप महज 5MB का है. 15 अगस्त से इसे डाउनलोड करने के लिए पेश किया गया था, इसी के साथ दूसरे वीडियो कॉल एप से आसान है और छोटा भी है. 

इन्टरनेट से जुड़ने के बाद आप इससे आसानी से विडियो काल कर सकते हो. इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे सेल्फी कैमरा ओपन हो जाएगा और आपका वीडियो दिखेगा. यहां आपको एक कॉल बटन दिखेगा जहां क्लिक करके आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं. आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा. आप चाहें तो फ्लिप करके रियर कैमरा भी यूज कर सकते हैं.

भारत में गूगल बनाएगी एक अरब इन्टरनेट उपयोगकर्ता

Related News