गूगल ट्रांसलेट अब करेगा 103 भाषाओं को सपोर्ट

गूगल ट्रांसलेट अब ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेगा. कहा जा रहा है कि अब यह 13 और भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इन 13 भाषाओं के आने से अब गूगल ट्रांसलेट में भाषाओं की संख्या 103 हो जाएगी. इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पॉपुलेशन के 99 प्रतिशत यूजर्स को कवर किया जा सकता है. गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके हम अपने कंटेंट को अपने अनुसार किसी भी भाषा में बदल सकते है.

इन 13 भाषाओं में Samoan, Scots Gaelic, Shona, Sindhi,Frisian, Kyrgyz, Hawaiian, Kurdish,Amharic, Corsican, Frisian,Pashto, and Xhosa है. सिंधी भाषा को भारत के अलावा पाकिस्तान में भी बोली जाती है.

इन 13 भाषाओं के जुड़ने से अब इससे 120 मिलियन लोग और जुड़ेंगे. गूगल ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के मौके पर लोगो से ट्रांसलेट कम्युनिटी से जुड़ने के लिए कहा है.

Related News