Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में हुई शुरू

पिछले दिनों गूगल द्वारा सबसे दमदार स्मार्टफोन के रूम में पिक्सल और पिक्सल एक्स.एल. स्मार्टफोन्स को लांच किया था. जिसकी भारत में प्रीऑर्डर बुकिंग शुरू हो गयी है. इसकी प्रीबुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई है. जहा पर आप इन दोनों स्मार्टफोन को बुक करा सकते हो. वही पिक्सल और पिक्सल एक्स.एल. स्मार्टफोन्स को 26 अक्टूबर तक उपलब्ध करवाया जा सकता है.  इस पर फ्लिपकार्ट द्वारा ऑफर भी दिया जा रहा है. जिसका आप लाभ ले सकते हो.

पिक्सल और पिक्सल एक्स.एल. स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करे तो भारत में पिक्सल 32 GB वैरियंट की कीमत 57,000 रुपए, 128 GB वैरियंट की कीमत 66 हजार रुपए वही पिक्सल XL 32 GB वैरियंट की कीमत 67 हजार रूपये व 128 GB वाले वैरियंट की कीमत 76,000 रुपए है.

यह कीमत स्टोरेज के आधार पर बताई गयी है. यह स्मार्टफोन भारत में  'क्वायट ब्लैक' और 'वेरी सिल्वर' ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे. किन्तु  फ्लिपकार्ट पर 'पिक्सल' का सिर्फ क्वाइट ब्लैक ऑप्शन ही उपलब्ध है. इन दोनों स्मार्टफोन पर EMI के अलावा अन्य ऑफर भी दिए  जा रहे है.

नए फोन पिक्सल के लिए गूगल किराए पर लेगा कॉमेडी राइटर्स

Related News