13,000 रुपये के कैशबैक के साथ वापस आया Google Pixels, Pixel सल

पिछले साल लॉन्च हुए गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL की कीमत को देखते हुए कई उपभोक्ताओं ने इस स्मार्टफोन को नहीं ख़रीदा था. लेकिन अब इसे खरीदने का आपके पास एक और सुनहरा अवसर है. यह स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 13,000 रुपये के कैशबैक के साथ मिल रहा है.

इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बात करे तो- 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये, जबकि एक 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रूपये है. वहीं पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी व 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,000 रुपये और 76,000 रुपये है. लेकिन अब गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को 44,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.

इसके फीचर्स की बात करे तो-  गूगल पिक्सल में 5 इंच और पिक्सल XL 5.5 इंच के साथ मिल रहा है. गूगल पिक्सल और पिक्सल XL में एल्यूमीनियम यूनीबॉडी है. इनमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज बताई गई है. इसमें 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 32 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज है

Vivo V5 की तस्वीरें जिसे देखकर शायद आप इसे न खरीदे

Videocon Krypton का नया वर्जन Videocon Krypton 22 स्मार्टफोन लॉन्च

Zopo ने color m5 स्मार्टफोन लॉन्च

 

Related News